बंगाल का प्रथम हिंदी विश्वविद्यालय हावड़ा में, मुख्यमंत्री ममता बनर्जी करेंगी शिलान्यास

हावड़ा। पश्चिम बंगाल के हिंदी भाषी छात्रों के लिए एक अच्छी खबर है। बंगाल में पहला हिंदी विश्वविद्यालय स्थापित होने जा रहा है। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी बंगाल के प्रथम विश्वविद्यालय की योजना का शिलान्यास करेंगी। हावड़ा के दासनगर स्थित अरुपाड़ा में राज्य का प्रथम हिंदी विश्वविद्यालय स्थापित होगा बुधवार की दोपहर लगभग एक बजे सीएम इस योजना का शिलान्यास करेंगी। इसके अलावा मुख्यमंत्री राज्य के विभिन्न जिलों में विभिन्न विभागों के तहत विकासमूलक विभिन्न योजनाओं का शुभारंभ करेंगी। जिलों में गोदाम, खाद्य भवन का उद्घाटन करेंगी।


पंचायत व ग्रामोन्नयन विभाग के तहत कई योजनाओं का शुभारंभ करेंगी। वहीं हावड़ा स्थित मंच से राज्य के अलग-अलग जिलों में पेयजल आपूर्ति व्यवस्था के विकास से जुड़ी कई अहम योजनाओं का शुभारंभ करेंगी। वहीं पश्चिम बंगाल सरकार के लघु उद्योग योजनाओं का भी सीएम आज उद्घाटन करेंगी। इसके अलावा वेस्ट बंगाल स्टेट इलेक्ट्रिसिटी ट्रांसमीशन कंपनी लिमिटेड के मुर्शिदाबाद जिला के न्यू सागरदिघी ग्रिड सबस्टेशन की योजना का मुख्यमंत्री ममता बनर्जी उद्घाटन करेंगी।