देशीवासी पाकिस्तान के विरूद्ध हुकूमत का साथ दे : चिश्ती

राजस्थान में अजमेर स्थित ख्वाजा साहब की दरगाह से जुड़ खादिम गद्दीनशीन एस.एफ. हसन चिश्ती ने देशवासियों से अपील की है कि वह पाकिस्तान के विरुद्ध हुकूमत का साथ दें। श्री हसन चिश्ती ने आज यहां एक बयान जारी कहा कि अगर पाकिस्तान के खिलाफ जंग होती है तो पाकिस्तान को मूंहतोड़ जवाब दिया जाएगा।


उन्होंने विशेषकर मुस्लिम समाज के लोगों से अपील की कि वे देशहित में सेना और हुकूमत का साथ दें और मौका मिले तो मुस्लिम समाज के युवा सरहद पर जाकर देश के दुश्मनों को मूंहतोड़ जवाब देने में पीछे नहीं रहे। ख्वाजा साहब की गद्दीनशीन की हैसियत से चिश्ती ने दरगाह गरीब नवाज की बारगाह में दुआ भी की है कि हमारे देश के दुश्मन के नापाक इरादे कभी कामयाब न हो और देश हर मोर्चे पर सफल रहे। साथ ही देश में कौमी एकता भी बनी रहे।