पटना : श्री श्री महाशिवरात्रि महोत्सव शोभा यात्रा अभिनंदन समिति के तत्वावधान में शिवरात्रि के अवसर पर 16 समितियों द्वारा पटना के विभिन्न स्थानों से झांकियों के साथ शोभा यात्रा खाजपुरा शिव मंदिर पहुंचेगी। उक्त आशय की जानकारी देते हुए दीघा विधायक संजीव चौरसिया ने बताया कि इस बार शिवरात्रि के अवसर पर खाजपुरा मंदिर में कौशल विकास योजना को बढ़ावा दिये जाने को लेकर कौशल मंडप का निर्माण किया जा रहा है।
विभिन्न समितियों द्वारा निकाली जाने वाली झांकियों में पटना के अलावे कोलकाता एवं बनारस के कलाकार शामिल होंगे। झांकी के अभिनंदन समारोह में मुख्यमंत्री, उपमुख्यमंत्री, केन्द्रीय मंत्री, सांसद, विधायक, विधान पार्षद, समेत गणमान्य लोग उपस्थित रहेंगे।
अभिनंदन समारोह के साथ साथ भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम, गंगा आरती, भजन संध्या एवं गायन का भी आयोजन किया जायेगा। इस अवसर पर मुकेश नंदन, प्रभात कुमार सिन्हा, विवेक कुमार सिन्हा, कुणाल अग्रवाल, अशोक भट्ट, राकेश ङ्क्षसह, राजीव रंजन, पंकज सिंह, संतोष पाठक, ब्रजेश सिंह, प्रवीण कुमार समेत अन्य उपस्थित थे।