पिता ने चार माह के मासूम का काटा गला

दमोह। मध्य प्रदेश में दमोह जिले के सिंगपुर गांव में एक पिता ने अपने चार माह के मासूम बच्चे की गला काटकर हत्या कर दी। इसके बाद उसके शव को लेकर खुद थाने पहुंच गया। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है। पत्नी की शिकायत पर पुलिस ने उसके खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस का कहना है कि आरोपित को अपनी पत्नी के चरित्र पर संदेह था, इसलिए उसने बच्चे की हत्या कर दी।


घटना सोमवार दोपहर 12 बजे की है। आरोपित तीरथ वर्मन (32) अपने चार माह के बेटे यशवंत का शव लेकर पटेरा थाने में पहुंचा, जिसे लेकर पुलिस भी हैरत में पड़ गई। आरोपित ने कहा कि उसने अपने बच्चे की हत्या कर दी है, क्योंकि यह उसका नहीं किसी और का है, जिसे उसकी पत्नी ने जन्म दिया है। इसी दौरान पीछे से चिल्लाते हुए पत्नी भी थाने पहुंच गई। पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर लिया। इसके साथ ही मासूम को अस्पताल लेकर पहुंची, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।


झगड़े के दौरान पत्नी बोली-बच्चा उसका नहीं तो काट कर फेंक दे
बताते हैं कि सोमवार को पति-पत्नी के बीच घर पर विवाद हुआ था। आरोपित ने अपनी पत्नी से कहा कि यशवंत उसका बेटा नहीं है। इस पर नाराज पत्नी ने कहा यदि उसे लगता है कि बच्चा उसका नहीं है तो वह उसे काटकर फेंक दे। आरोपित गुस्से में आया और हाथ में हंसिया लिया और मासूम को लेकर थाने के मुख्य द्वार के समीप पहुंचा और वहीं पर उसने हंसिया से उसका गला काट दिया और फिर थाने पहुंच गया।