तेज हवा के साथ रायपुर में बरसे बादल, मौसम हुआ खुशनुमा

रायपुर.तीखी धूप और गर्मी से परेशान रायपुरवासियों को मंगलवार दोपहर बाद राहत मिली है। शाम करीब 4 बजे तेज आंधी और बारिश ने गर्मी से निजात दिलाई है। करीब 20 मिनट तक हुई ते बारिश से मौसम खुशनुमा हो गया। सोमवार को दोपहर तेज धूप से तापमान 35 डिग्री के पार चला गया। दिन की गर्मी के कारण रात का तापमान भी सामान्य से 2 डिग्री ऊपर रहा। इससे राजधानीवासी परेशान रहे।
मौसम विभाग के मुताबिक अफगानिस्तान और आसपास नया पश्चिमी विक्षोभ बन रहा है। मौसम वैज्ञानिकों ने कर्नाटक और तमिलनाडु में भी ऊपरी हवा में चक्रवात बनने के चलते मंगलवार को मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ में कहीं-कहीं पर हल्की बारिश होने की संभावना जताई थी।



गर्मी से अब मिलेगी राहत
मौसम विज्ञानियों के अनुसार प्रदेश में अगले एक-दो दिन में राजधानी समेत राज्यभर में गर्मी से मामूली राहत रहेगी। दोपहर के तापमान में एक-दो डिग्री की गिरावट आएगी। इससे गर्मी थोड़ी कम महसूस होगी। रात का तापमान भी गिरेगा। शाम व रात को तेज हवा के साथ हल्की बारिश होने की संभावना अभी भी है। दक्षिण छत्तीसगढ़ में भी कुछ जगहों पर बदली-बारिश होगी।