5 दिन बीत जाने के बाद भी सिद्धू ने नहीं संभाला पदभार

चंडीगढ़. पंजाब मंत्रिमंडल में फेरबदल के पांच दिन बीत जाने के बाद भी कैबिनेट मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू ने बिजली मंत्री के तौर पर नया विभाग ज्वाइन नहीं किया है। वहीं दूसरे मंत्री जिनकों नए विभाग मिले है उनमें से ज्यादातर ने अपना पदभार संभाल लिया है।


स्थानीय निकाय विभाग के मंत्री ब्रह्म मोहिंदरा ने पद संभालते ही अधिकारियों से मीटिंग्स शुरू कर दी हैं। मोहिंदरा ने विभाग बदले जाने से नाखुश होने संबंधी खबरों को गलत बताया। उन्होंने कहा सिद्धू द्वारा विभाग में शुरू किए गए प्रोजेक्टों को जारी रखा जाएगा। सीएम ने सभी मंत्रियों को 10 जून तक ज्वाइन करने के आदेश दिए थे। आप सिद्धू को नया विभाग ज्वाइन करने और पिछली सरकार में हुए महंगे बिजली समझौते रद्द करने के लिए काम करने की सलाह भी दे चुकी है।