नयी दिल्ली। आम आदमी पार्टी ने लोकसभा चुनाव से ठीक पहले भाजपा में शामिल हुए अपने दो असंतुष्ट विधायकों को अयोग्य ठहराने की मांग को ले कर दिल्ली विधानसभा अध्यक्ष से बुधवार को संपर्क किया। पार्टी प्रवक्ता सौरभ भारद्वाज ने यह जानकारी दी। आप के दो विधायक अनिल वाजपेयी और देविन्दर सेहरावत खुलेआम पार्टी के आलोचक थे और लोकसभा चुनाव से पहले वह भाजपा में शामिल हो गए थे। भारद्वाज ने पुष्टि की कि इन असंतुष्ट विधायकों के खिलाफ अर्जी दी गई है और इनकी सदस्यता समाप्त करने की मांग की गई है। बता दें कि सहरावत बिजवासन विधानसभा क्षेत्र से विधायक हैं और उन्होंने लोकसभा चुनाव से पहले भाजपा का दामन थाम लिया था। उन्हें आम आदमी पार्टी ने सितंबर 2016 से पंजाब में पार्टी नेताओं के खिलाफ बयानबाजी के बाद निलंबित कर दिया था। वहीं गांधी नगर से आप के टिकट पर चुनाव जीतने वाले अनिल वाजपयी ने इसी साल 3 मई को भाजपा की सदस्यता ली थी. उन्होंने आप पर अपनी अनदेखी का आरोप लगाया था।
आप ने भाजपा में शामिल अपने दो विधायकों को अयोग्य ठहराने की मांग की