अस्पताल में भर्ती कैदी बाथरूम की खिड़की तोड़कर फरार, पुलिस करती रही बाहर इंतजार

गुड़गांव. गुड़गांव के सेक्टर-10 में स्थित सरकारी अस्तपाल में भर्ती एक कैदी सोमवार शाम को बाथरूम की खिड़की तोड़कर फरार हो गया। कैदी के साथ तैनात पुलिसकर्मी बाथरूम के बाहर इंतजार करते रहे। काफी देर के बाद जब वह बाहर नहीं आया तो दरवाजा तोड़कर देखा तो फरार हो चुका था। कैदी की पहचान गुजरात के आयुष के रुप में हुई है। उसे 15 जून को गुड़गांव के सेक्टर-10 सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। इससे पहले वह भोंडसी जेल में बंद था। पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है।