बाढ़ रोकने के लिए पाकिस्तान की ओर छोड़ा जा रहा अतिरिक्त पानी: अमरिंदर


चंडीगढ़। पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने बृहस्पतिवार को पंजाब एकता पार्टी (पीईपी) के नेता सुखपाल सिंह खैरा के अतिरिक्त पानी को पाकिस्तान को देने के आरोप को 'राजनीति से प्रेरित' करार देते हुए कहा कि सतलुज और व्यास नदियों से सटे क्षेत्रों में बाढ़ रोकने के लिए पानी उधर छोड़ा जा रहा है।खैरा ने बुधवार को कहा कि हरिके बैराज से पानी पाकिस्तान की ओर छोड़ा जा रहा है जबकि गर्मी के मौसम में प्रदेश की नहरें सूखी हुई हैं। आरोप पर प्रतिक्रिया देते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि 28 मई को आयोजित एक तकनीकी समिति की बैठक में 'एहतियाती उपाय' के तौर पर अतिरिक्त पानी छोड़ने का निर्णय लिया गया था, जिसमें सभी भागीदार राज्यों ने हिस्सा लिया था।