भारत लौटने के बाद इस अभिनेत्री के संग पर्दे पर वापसी करेंगे ऋषि कपूर


लंबे समय से न्यूयॉर्क में इलाज करवा रहे ऋषि कपूर भारत वापसी करते ही अपने बॉलीवुड प्रोजेक्ट्स में बिजी होने वाले हैं। कहा जा रहा है कि ऋषि अपने जन्मदिन 4 सितंबर से पहले भारत वापस आएंगे और उसके बाद उनकी नई फिल्म की शूटिंग शुरू होगी। 


फिल्म में ऋषि के साथ जूही चावला नजर आएंगी। फिल्म का नाम अभी फाइनल नहीं किया गया है।बताया जा रहा है कि इस फिल्म के मेकर्स इस फैमिली कॉमेडी फिल्म की शूटिंग इस साल के अंत से पहले शुरू करने की तैयारी कर रहे हैं।


यह फिल्म सोनी पिक्चर्स एंटरटेनमेंट के तले प्रोड्यूस हो रही है। फिल्म का निर्देशन हितेश भाटिया कर रहे हैं। यह फिल्म दिल्ली की लोकेशन पर शूट होगी। लंबे वक्त बाद ऋषि कपूर और जूही चावला की जोड़ी बड़े पर्दे पर साथ नजर आएगी। दोनों ने बोल राधा बोल, इज्जत की रोटी, दरार, इना मिना डिका, घर की इज्जत, साजन का घर और काराबोर जैसी कई फिल्मों में साथ काम किया है।
ऋषि पिछले साल बॉलीवुड से ब्रेक लेकर अपने इलाज के लिए न्यूयॉर्क चले गए थे। उन्होंने अपनी बीमारी का खुलासा किए बिना फैंस को उनके लिए दुआ करने का आग्रह किया था। पिछले दिनों ऋषि के भाई रणधीर कपूर ने मीडिया को बताया कि ऋषि अब ठीक हैं और कैंसर मुक्त हो गए है।