नयी दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 'एक राष्ट्र, एक चुनाव' और कुछ अन्य मुद्दों पर बुधवार को बुलाई गई सर्वदलीय बैठक में कांग्रेस शामिल नहीं होगी। पार्टी के एक सूत्र ने 'पीटीआई-भाषा' को बताया कि कांग्रेस इस बैठक में शामिल नहीं होगी क्योंकि एक राष्ट्र, एक चुनाव के विचार से वह सहमत नहीं है। गौरतलब है कि तृणमूल कांग्रेस और बसपा सहित कुछ अन्य दल भी बैठक में शामिल नहीं हो रहे हैं।
एक राष्ट्र, एक चुनाव पर सर्वदलीय बैठक में शामिल नहीं होगी कांग्रेस: सूत्र