इंदौर में किसान आक्रोश रैली, भाजपा का मंच टूटा, नेताजी अस्पताल में
इंदौर। भाजपा की किसान आक्रोश रैली के दौरान उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब मंच धराशायी हो गया है। मंच गिरने से नेताओं के घायल होने की खबर भी है। प्राप्त जानकारी के अनुसार इंदौर में मंगलवार को भाजपा राजमोहल्ला स्थित भगतसिंह प्रतिमा से कलेक्टर कार्यालय तक किसान आक्रोश रैली निकाल रही है। जिस समय मंच गिरा उस समय सांसद शंकर लालवानी, महापौर मालिनी गौड़, विधायक उषा ठाकुर, महेन्द्र हार्डिया, जीतू जिराती, सुदर्शन गुप्ता, राजेश सोनकर समेत अन्य नेता मौजूद थे। चोट लगने के कारण पूर्व विधायक राजेश सोनकर को तत्काल अस्पताल पहुंचाया गया, जबकि मालिनी गौड़, उषा ठाकुर आदि को भी मामूली चोटें आई हैं। किसानों की कर्जमाफी पर कमलनाथ सरकार को घेरने के लिए भाजपा महासचिव कैलाश विजयवर्गीय के नेतृत्व में पार्टी आज इंदौर में किसान आक्रोश रैली कर रही।