सलमान खान और कैटरीना कैफ स्टारर फिल्म 'भारत' जल्द ही रिलीज होने जा रही हैं। कैटरीना कैफ का कहना है कि वह इस को फिल्म को बेहद रोमांचित हैं और इसकी रिलीज के पहले उनकी रातों की नींद उड़ी हुई है। जीक्यू 100 बेस्ट ड्रेस अवॉर्ड 2019 समारोह में पहुंचीं कैटरीना ने कहा कि वह रात-रातभर सो नहीं पा रही हैं। कैटरीना फिल्म की रिलीजिंग को लेकर घबराईं और सहमी हुईं लग रही हैं। हालांकि वह फिल्म के रिलीज होने का बेसब्री से इंतजार भी कर रही हैं। कैटरीना ने कहा, 'मैं रात में सो नहीं पा रही हूं 'भारत' की रिलीज को लेकर मैं इतनी रोमांचित हूं कि दर्शकों की प्रतिक्रिया जानने का इंतजार नहीं कर सकती, फिल्म जिस तरह से बनकर कर सामने आई है उससे मैं बेहद खुश हूं।' अली अब्बास जफर के निर्देशन में बनी फिल्म भारत में सलमान खान और कैटरीना के अलावा तब्बू, दिशा पाटनी और जैकी श्रॉफ जैसे कलाकार भी हैं। यह फिल्म 5 जून को ईद के मौके पर रिलीज होने जा रही है।
इस वजह से उड़ी कैटरीना कैफ की रातों की नींद
कैटरीना कैफ की पिछली फिल्में 'ठग्स ऑफ हिंदुस्तान' और 'ज़ीरो' दर्शकों कुछ खास पसंद नहीं आई। अब वह भारत के सहारे अपनी करियर की गाड़ी को फिर पटरी पर लाने की कोशिश कर रही हैं। भारत के बाद कैटरीना कैफ की अगली फिल्म 'सूर्यवंशी' हैं। रोहित शेट्टी की इस फिल्म में वह अक्षय कुमार के साथ काम करती नजर आएंगी।