नयी दिल्ली। जी-20 सम्मेलन में भाग लेने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जापान के ओसाका पहुंच गए हैं। यहां पहुंचते ही भारतीयों ने मोदी मोदी के नारे से पीएम का स्वागत किया। अपने दूसरे कार्यकाल में पीएम मोदी का यह पहला बड़ा कूटनीतिक दौरा है। जापान के ओसाका में गुरुवार से शुरू हो रहे जी 20 सम्मेलन में दुनिया के 20 सबसे शक्तिशाली देश भाग ले रहे हैं। मोदी अपने इस दौरे की शुरूआत जापान के प्रधानमंत्री शिंजो आबे से मुलाकात के साथ करेंगे। इससे पहले मोदी ने कहा कि वह जी-20 में शिखर सम्मेलन में बहुपक्षवाद में सुधार के लिए भारत के मजबूत समर्थन पर जोर देंगे, जो नियम आधारित अंतरराष्ट्रीय व्यवस्था को बनाये रखने के लिए महत्वपूर्ण है। प्रधानमंत्री इस सम्मेलन में भाग लेने के लिए जापान के ओसाका रवाना हुए।
जी-20 सम्मेलन में भाग लेने जापान पहुंचे PM, स्वागत में लगे मोदी-मोदी के नारे