बेंगलुरू। प्रवर्तन निदेशालय द्वारा समन किए जाने के तीन दिनों बाद आईएमए के फरार प्रमुख मंसूर खान ने रविवार को जारी एक वीडियो क्लीप में कथित तौर पर पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण करने की पेशकश की। वीडियो क्लीप में उन्होंने 'बड़े नामों' का खुलासा करने की बात कही और आशंका जताई कि ये लोग उनकी हत्या करा सकते हैं। आईएमए ज्वेल्स ने अच्छे मुनाफे का वादा कर काफी संख्या में निवेशकों से कथित तौर पर ठगी की है। कंपनी ने पिछले तीन महीने से निवेशों पर कथित तौर पर ब्याज अदा नहीं किया है। खान इस महीने की शुरुआत में कुछ निवेशकों को एक ऑडियो क्लीप भेजकर लापता हो गया जिसमें उसने कुछ नेताओं और गुंडों पर ''परेशान'' करने के आरोप लगाए और उसने खुदकुशी करने की धमकी दी।
करोड़ो की ठगी करके फरार IMA प्रमुख मंसूर खान करेगा आत्मसमर्पण! वीडियो जारी