महिला के पास से 4.33 लाख का नशीला पेय बरामद, गिरफ्तार


ठाणे : महाराष्ट्र के ठाणे जिले में नशा का कारोबार थमने का नाम नहीं ले रहा है. एक 28 वर्षीय महिला को चार लाख रुपये का मादक द्रव्य मेफेड्रोन अपने पास रखने के आरोप में पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पुलिस गिरफ्तार मामले से पूछताछ कर रही है.


वरिष्ठ पुलिस इंस्पेक्टर मधुकर काड ने बुधवार को बताया कि एक खुफिया सूचना के आधार पर पुलिस की एक टीम ने सोमवार रात को मुंब्रा शहर में एक मकान पर छापा मारा जहां उन्होंने महिला को पकड़ा. पुलिस ने महिला के पास से करीब 197 ग्राम प्रतिबंधित मादक द्रव्य बरामद की.


उन्होंने बताया कि सिंथेटिक उत्तेजक दवा की कीमत करीब चार लाख रुपये की है. इसे 'म्याऊ-म्याऊ' और 'एमडी' के नाम से भी जाना जाता है.


उन्होंने बताया कि सईदा शेख नाम की महिला को गिरफ्तार किया गया और उस पर नार्कोटिक्स ड्रग्स एंड साइकोट्रोपिक सब्सटांसेज (एनडीपीएस) कानून की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है.


पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है महिला ने कहां से दवा खरीदी और वह किसे बेचना चाहती थी.