मुंहबोली बहन से शादी करने के लिए एक युवक ने पहले तो अपने जीजा की पीट-पीटकर हत्या कर दी। इसके बाद हत्या को हादसे की शक्ल देने के लिए आरोपी ने उसका शव रेलवे ट्रैक पर फेंक दिया।
जानकारी के अनुसार, हत्या करने के बाद 20 वर्षीय आरोपी गुलकेश ने खुद पुलिस को फोन कर बताया कि उसके जीजा दलबीर (30 वर्षीय) की किसी ने हत्या कर दी है। मोती नगर थाना पुलिस ने जांच के बाद गुलकेश को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
पुलिस उपायुक्त मोनिका भारद्वाज ने बताया कि दलबीर उत्तर प्रदेश के मैनपुरी का रहने वाला था। वह फिलहाल मोती नगर में रहता था। आरोपी गुलकेश यूपी शाहजहांपुर का रहने वाला है। करीब एक साल पहले उसकी दलबीर से दोस्ती हुई थी। वह दलबीर को जीजा कहता था। लेकिन वह उसकी पत्नी से एकतरफा प्यार करने लगा। आरोपी ने दलबीर की पत्नी से शादी करने की बात कही। लेकिन उसने मना कर दिया। इस बात का पता दलबीर को चलने पर उसका गुलकेश से झगड़ा भी हुआ था।
इसके बाद बीते सोमवार की रात गुलकेश ने दलबीर को बुलाया और उसे रेलवे ट्रैक की ओर ले जाकर पत्थर से पीट-पीट कर मरा डाला और फिर हत्या को हादसे की शक्ल देने के लिए उसके शव को रेलवे ट्रैक पर फेंक दिया। हालांकि, पुलिस ने दलबीर की मोबाइल कॉल डिटेल के आधार पर गुलकेश से सख्ती से पूछताछ की तो वह टूट गया और अपना गुनाह कबूल कर लिया।