नयी दिल्ली। सत्रहवीं लोकसभा के पहले प्रश्नकाल में शुक्रवार को आयुष मंत्री श्रीपद नाईक की जगह स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन के जवाब देने को लेकर सदन में सत्तापक्ष और विपक्ष में हल्की नोकझोंक देखने को मिली। आयुर्वेद, योग एवं प्राकृतिक चिकित्सा विषय पर प्रश्न पूछे जाने के दौरान तृणमूल कांग्रेस के सौगत रॉय और एआईएमआईएम के असदुद्दीन ओवैसी ने सवाल किया कि नाईक के स्थान पर हर्षवर्धन जवाब क्यों दे रहे हैं? इस पर संसदीय कार्य राज्य मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने कहा कि हर्षवर्धन लोकसभा अध्यक्ष की अनुमित से उत्तर दे रहे हैं और ऐसे में विपक्षी सदस्यों की आपत्ति का कोई मतलब नहीं है। सत्तापक्ष के कुछ सदस्य भी आपत्ति जता रहे विपक्षी सदस्यों से बैठने के लिए कहते सुने गए। इस दौरान हर्षवर्धन ने विपक्षी सदस्यों की आपत्ति के जवाब में कहा कि यह विषय उनके मंत्रालय से भी जुड़ा हुआ है। अध्यक्ष ओम बिरला ने हर्षवर्धन कहा,'' मैंने आपको अनुमति दी है तो फिर आप स्पष्टीकरण क्यों दे रहे हैं?'' उधर, प्रश्नकाल के दौरान बिरला ने सदस्यों से यह भी कहा कि वे सवाल पूछते हुए ज्यादा भूमिका नहीं बांधें। भाजपा के कौशल किशोर ने नगठित लोकसभा में पहला प्रश्न किया।
नाईक की जगह हर्षवर्धन के जवाब देने को लेकर सदन में सत्तापक्ष और विपक्ष में नोकझोंक