रितिक रोशन की एक फिल्म लंबे समय से बन कर तैयार है। नाम है 'सुपर 30'। इसकी रिलीज लगातार टलती गई। निर्देशक विकास बहल भी 'मीटू' की चपेट में आ गए जिसके कारण काम प्रभावित हुआ। तो कभी कंगना ने रितिक के सामने अपनी फिल्म रिलीज करने की बात कही तो 'सुपर 30' की रिलीज डेट आगे-पीछे हो गई। अब जाकर 12 जुलाई की रिलीज डेट फिक्स हुई और इस दिन यह फिल्म रितिक के फैंस को देखने को मिलेगी। फिल्म का ट्रेलर रिलीज हो चुका है। ट्रेलर अच्छा बना है, लेकिन फिल्म को लेकर जो माहौल होना चाहिए वो अब तक नहीं बना। रितिक जैसे बड़े सितारे की फिल्म रिलीज हो रही है और इस फिल्म को लेकर दर्शकों में उत्साह नजर नहीं आ रहा है। फिल्म के गाने भी खास असर नहीं छोड़ पाए हैं। वैसे भी इस समय 'कबीर सिंह' का माहौल है और इस कारण रितिक की फिल्म की चर्चा नहीं हो रही है। कुल मिलाकर 'सुपर 30 का माहौल अभी ठंडा है। संभव है कि फिल्म रिलीज होने के बाद उम्दा माउथ पब्लिसिटी से फिल्म को दर्शक मिले, लेकिन रितिक की फिल्म को अच्छी ओपनिंग मिलना भी जरूरी है और ये तभी मिलती है जब रिलीज के पहले ही फिल्म को लेकर दर्शकों में उत्साह नजर आए।