फिल्ममेकर महेश भट्ट एक बार फिर डायरेक्टर की कुर्सी पर बैठने जा रहे हैं। वह अपनी 1991 में संजय दत्त और पूजा भट्ट की मुख्य भूमिका वाली अपनी फिल्म 'सड़क' का सीक्वल बना रहे हैं। इस फिल्म की शूटिंग शुरू हो चुकी है।
फिल्म सड़क में संजय और पूजा भट्ट के अलावा सदाशिव अमरापुरकर ने मुख्य भूमिका निभायी थी। वही सड़क 2 में संजय दत्त और पूजा भट्ट के अलावा आलिया भट्ट और आदित्य रॉय कपूर लीड रोल में होंगे। फिल्म में मकरंद देशपांडे और गुलशन ग्रोवर भी महत्वपूर्ण किरदार में होंगे। रिपोर्ट्स की मानें तो इस फिल्म की शूटिंग के सेट पर मिलने के दौरान महेश भट्ट और संजय दत्त अपनी फिल्म 'सड़क' को याद कर काफी इमोशनल हो गए। 'सड़क' एक टैक्सी ड्राइवर और प्रॉस्टीट्यूशन में फंसी एक लड़की की कहानी थी। बताया जा रहा है कि 'सड़क 2' में आलिया एक नकली गुरु का भांडाफोड़ करेंगी जो एक आश्रम चलाता है। यह फिल्म अगले साल 10 जुलाई को रिलीज होगी।