सत्रहवीं लोकसभा का पहला सत्र प्रारंभ, पीएम मोदी समेत अन्य सांसदों ने ली शपथ


नयी दिल्ली। सत्रहवीं लोकसभा का पहला सत्र सोमवार को प्रारंभ हुआ और इस अवसर पर कार्यवाहक अध्यक्ष वीरेन्द्र कुमार ने सभी नवनिर्वाचित सदस्यों को बधाई दी। सत्र का प्रारंभ राष्ट्रगान की धुन बजाये जाने के साथ हुआ। इसके बाद कार्यवाहक अध्यक्ष वीरेन्द्र कुमार ने सदन की परंपरा के अनुसार कुछ क्षणों का मौन रखने के लिए सदस्यों से कहा। सदस्यों ने अपने स्थानों पर खड़े होकर कुछ क्षणों का मौन रखा। इसके बाद कुमार ने सभी नवनिर्वाचित सदस्यों को बधाई दी। कार्यवाहक अध्यक्ष ने इसके बाद पीठासीन अध्यक्षों के नामों की घोषणा की। सदन में इसके बाद नवनिर्वाचित सदस्यों के शपथ लेने का क्रम शुरू हुआ। सबसे पहले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सदन के नेता होने के कारण निचले सदन की सदस्यता की शपथ ली। जब मोदी का नाम शपथ लेने के लिए पुकारा गया तो सदस्यों ने मेजें थपथपा कर उनका स्वागत किया और भाजपा के कई सदस्य ''मोदी..मोदी'' और ''भारत माता की जय'' के नारे लगाये। प्रधानमंत्री मोदी वाराणसी लोकसभा सीट से दोबारा निर्वाचित होकर आए हैं।