शमशेरा की शूटिंग खत्म होते ही छुट्टी मनाने पहुंचीं वाणी कपूर, फ्रेंड को दी बैचलर पार्टी



वाणी कपूर ने अपने करियर की सबसे बड़ी फिल्म शमशेरा के पहले शेड्यूल को पूरा कर लिया है। अपना काम खत्म करते ही थकान मिटाने के लिए अपनी करीबी सहेलियों के साथ छुट्टियां मनाने गोवा पहुंच गईं। बहुत जल्द ही वाणी की कॉलेज फ्रेंड जुबीशा की शादी होने वाली हैं। ऐसे में शादी से पहले वाणी ने अपनी दोस्त को बैचलरेट पार्टी का तोहफा दिया है। यही वजह है कि गोवा में वाणी अपनी दोस्तों के साथ जा पहुंची हैं। वाणी और उनकी दोस्त 7 जून को गोवा के लिए रवाना हुईं। वाणी कपूर इस साल बैक टू बैक कई फिल्मों की शूटिंग कर रही हैं। पहले उन्होंने रितिक वर्सेस टाइगर और उसके बाद बड़े बजट की फिल्म शमशेरा के पहले शेड्यूल को पूरा किया। दोनों फ़िल्मों में वाणी बिल्कुल अलग अवतार में देखेंगी। खुद को फिटनेस के अविश्वसनीय स्तर तक पहुंचाने के लिए उन्हें अपने शरीर पर काफी काम करना पड़ा। वाणी कपूर का अपनी गर्ल गैंग के साथ यह छोटा सा ब्रेक खुद को फिर से जीवंत करने और अपने नजदीकी दोस्तों के साथ फिर से घुलने मिलने के लिए बेहद जरूरी था। संयोग से इसी दौरान उनकी बेस्ट फ्रेंड की शादी हो रही है, इसलिए लड़कियों ने बेचलर पार्टी की योजना बनाई है।