निर्माता-निर्देशक करण जौहर जल्द ही एक्ट्रेस आलिया भट्ट की बेस्टफ्रेंड आकांक्षा रंजन कपूर को लॉन्च करने वाले हैं। धर्मा प्रोडक्शन की सहयोगी कंपनी धर्माटिक नेटफ्लिक्स के लिए एक फिल्म बना रही है और खबर है कि आकांक्षा की लॉन्चिंग इसी फिल्म से होगी। आपको बता दें कि साल 2012 में करण जौहर ने फिल्म 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर' से आलिया भट्ट को भी लॉन्च किया था। आकांक्षा मशहूर टीवी शो निर्माताओं शशि रंजन और अनु रंजन की बेटी हैं। आकांक्षा हाल ही में अपारशक्ति खुराना के म्यूजिक सिंगल तेरे नैना के वीडियो में नजर आई थीं। इसके अलावा वह टीवी पर डिकोडेड नाम से एक फैशन शो भी कर चुकी हैं।
आलिया के बाद उनकी बेस्टफ्रेंड को लॉन्च करेंगे करण जौहर, वेब फिल्म ‘Guilty’ में मिला अहम रोल