अंग्रेजी मीडियम से सामने आया करीना कपूर का पहला लुक, निभाने जा रही हैं पुलिस ऑफिसर का रोल


बॉलीवुड अभिनेत्री करीना कपूर फिल्म 'अंग्रेजी मीडियम' में एक लेडी पुलिस ऑफिसर का रोल निभाती नजर आएंगी। इस फिल्म में वह पहली बार इरफान खान के साथ काम करती नजर आएंगी। करीना कपूर ने हाल ही में इस फिल्म की शूटिंग शुरू की है। 


इस फिल्म की शूटिंग के लिए इस समय करीना कपूर लंदन में है। हाल ही में अंग्रेजी मीडियम से करीना कपूर का पहला लुक सामने आया है। करीना के इस लुक को उनके मैनेजर पूनम दमानिया ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया है। करीना ब्राउन टॉप और डेनिम जींस पहने नजर आ रही हैं।


साल 2016 में रिलीज हुई हिंदी मीडियम को लोगों ने खुब पसंद किया था। इस फिल्म के सीक्वल में एक बार फिर से इरफान खान ही लीड रोल में नजर आएंगे। पिछले काफी वक्त से गंभीर बीमारी से जूझ रहे इरफान अपना इलाज कराने के बाद भारत वापस आ चुके हैं। फिल्म में इरफान के अलावा राधिका मदान भी अहम किरदार निभाती नजर आएंगी।
इरफान खान संग काम करने को लेकर करीना बहुत खुश हैं। उन्होंने एक इंटरव्यू में बताया था कि 'मैं यह फिल्म करने के लिए बहुत एक्साइटेड हूं। मैं सभी खान- शाहरुख, आमिर, सलमान, सैफ के साथ काम किया है, लेकिन मेरे लिए इरफान खान के साथ काम करना सम्मान की बात है।'



इस फिल्म की शूटिंग अप्रैल में उदयपुर में शुरू हुई थी। मुंबई शेड्यूल खत्म करने के बाद इन दिनों लंदन में शूटिंग चल रही है।