असम में बाढ़ से अब तक 75 लोगों की मौत, 18 जिलों के 34 लाख से ज्यादा लोग प्रभावित


गुवाहाटी। असम के धुबरी में बृहस्पतिवार को एक व्यक्ति की मौत के साथ ही राज्य में बाढ़ के कारण मरने वालों की संख्या 75 हो गई है जबकि सात जिले में पानी का स्तर बढ़ गया है। भूटान के कुरीचू नदी पर स्थित कुरीचू जलविद्युत जलाशय से अत्यधिक पानी छोड़े जाने के कारण असम के बारपेटा, नलबाड़ी, बकसा, चिरांग, कोकराझार, धुबरी और दक्षिण सलमारा जिलों में बाढ़ के पानी में बढ़ोतरी हुई है। गुवाहाटी। असम के धुबरी में बृहस्पतिवार को एक व्यक्ति की मौत के साथ ही राज्य में बाढ़ के कारण मरने वालों की संख्या 75 हो गई है जबकि सात जिले में पानी का स्तर बढ़ गया है। भूटान के कुरीचू नदी पर स्थित कुरीचू जलविद्युत जलाशय से अत्यधिक पानी छोड़े जाने के कारण असम के बारपेटा, नलबाड़ी, बकसा, चिरांग, कोकराझार, धुबरी और दक्षिण सलमारा जिलों में बाढ़ के पानी में बढ़ोतरी हुई है।