बोरिस जॉनसन होंगे ब्रिटेन के अगले प्रधानमंत्री, बुधवार को लेंगे शपथ

लंदन। ब्रिटेन की सत्तारूढ़ कंजरवेटिव पार्टी के अध्यक्ष पद का चुनाव में लंदन के पूर्व मेयर बोरिस जॉनसन को जीत मिली है। इसी के साथ ही वे ब्रिटेन के अगले प्रधानमंत्री होंगे और टेरीजा मे की जगह लेंगे।  इस चुनाव के अंतिम दौर में बोरिस जॉनसन और जेरमी हंट के बीच मुकाबला था। इसके लिए सोमवार को पार्टी के अंदर मतदान कराया गया था, जिसमें बोरिस को जीत मिली।


बोरिस बुधवार को प्रधानमंत्री पद की शपथ लेगें। गौरतलब है कि टेरीजा मे ने बेक्जिट समझौते पर संसद में कई बार विफलता हाथ लगने के बाद गत मई में पीएम पद छोड़ने का एलान कर दिया था। उन्होंने कहा था कि अपना उत्तराधिकारी चुने जाने तक वह कार्यवाहक प्रधानमंत्री बनी रहेंगी। बोरिस इससे पहले ब्रिटेन के विदेश मंत्री भी रह चुके हैं। 


ब्रिटेन का अगला प्रधानमंत्री चुनने के लिए कंजरवेटिव पार्टी में दस जून से चुनाव प्रक्रिया चल रही थी। कई चरणों के चुनाव के बाद अंतिम दौर में सिर्फ जॉनसन और हंट बचे थे। इसके लिए सोमवार को चुनाव कराया गया। इस दौरान पार्टी के 1.60 लाख कार्यकर्ताओं से बैलेट वोटिंग कराई गई। मतदान के तुरंत बाद मतों की गिनती शुरू हो गई। इस दौरान बोरिस को 92,153 और हंट को  46,656 वोट मिला।


जॉनसन की जीत के साथ कई मंत्री देंगे इस्तीफा
टेरीजा कैबिनेट के वरिष्ठ मंत्रियों फिलिप हैमंड और डेविड गौक ने कहा था कि अगर जॉनसन चुनाव जीते तो वे अपने पदों से इस्तीफा दे देंगे। कैबिनेट के कई अन्य सदस्यों ने भी इसी तरह का इरादा जाहिर किया था। वे बे्रक्जिट (यूरोपीय यूनियन से अलगाव) पर जॉनसन के नजरिये का विरोध कर रहे हैं। इस मसले को लेकर विदेश मामलों के जूनियर मंत्री एलन डंकन ने अपने पद से इस्तीफा दे चुके हैं।