क्रिकेटर हसन अली हरियाणा की शामिया आरजू से शादी करेंगे, 20 अगस्त को निकाह

पानीपत. पाकिस्तान के तेज गेंदबाज हसन अली भारतीय लड़की से शादी करने जा रहे हैं। वे हरियाणा के नूहं जिले की रहने वाली शामिया आरजू से शादी करेंगे। इससे पहले हैदराबाद की रहने वाली टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा ने शोएब मलिक से 2010 में शादी की थी। शामिया अमीरात में फ्लाइट इंजीनियर की नौकरी कर रही हैं। 20 अगस्त को दोनों की शादी दुबई में होगी। परिवार के 10 सदस्य 17 तारीख को शादी के लिए दुबई रवाना होंगे।


शामिया के पिता रिटायर्ड बीडीपीओ लियाकत अली ने बताया, 'शामिया ने बीटेक (ऐरोनेटिकल) की डिग्री ली है। उसने पहली नौकरी जेट एयरवेज में की थी, अब पिछले तीन साल से वह एयर अमीरात में फ्लाइट इंजीनियर के पद पर कार्यरत है।'


पाकिस्तान के पूर्व सांसद तुफैल और मेरे दादा भाई थे : शामिया के पिता


लियाकत अली ने बताया, 'हिंदुस्तान-पाकिस्तान के बंटवारे के समय पाकिस्तान के पूर्व सांसद एवं पाकिस्तान रेलवे बोर्ड के चेयरमैन रहे सरदार तुफैल उर्फ खान बहादुर और मेरे दादा सगे भाई थे। उनका परिवार फिलहाल पाकिस्तान के कसूर जिला के कच्ची कोठी नईयाकी में रहता है। उनके जरिए ही शामिया का रिश्ता तय हुआ है।'


हसन ने चैम्पियंस ट्रॉफी के फाइनल में भारत के खिलाफ 3 विकेट लिए थे


पंजाब प्रांत के रहने वाले हसन अली ने पाकिस्तान के लिए 9 टेस्ट, 53 वनडे और 30 टी-20 खेले हैं। इस दौरान उन्होंने टेस्ट में 31, वनडे में 82 और टी-20 में 32 विकेट लिए। 2017 में चैम्पियंस ट्रॉफी के फाइनल में हसन ने भारत के खिलाफ 6.3 ओवर में 3 विकेट लिए। टीम इंडिया वह मुकाबला हार गई थी।