पत्नी ने सो रहे पति को बिस्तर से बांधकर जिंदा जलाया


हुगली । प्रेमी से विवाह करने के लिए पत्नी ने प्रेमी व उसके दो दोस्तों के साथ मिलकर सो रहे अपने पति लक्खी प्रमाणिक को बिस्तर में बांधकर जिंदा जला दिया। यह घटना हुगली जिले के आरामबाग थानांतर्गत सालेपुर 2 नंबर अंचल के डहरकुंड ग्राम में रविवार देर रात हुई।


सोमवार सुबह घटना का खुलासा होने के बाद इलाके में सनसनी फैल गई। सूचना पाकर मौके पर पुलिस पहुंची। पुलिस ने देखा कि बिस्तर से बंधा लक्खी जल कर राख हो चुका है। अनुमान है कि केरोसिन अथवा पेट्रोल छिड़ककर उसे जला दिया गया है। मृतक के परिजनों की शिकायत के आधार पर पुलिस ने आरोपित पत्नी मयना प्रमाणिक, उसके प्रेमी झंटू दलोई समेत तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया। उनसे गहन पूछताछ की जा रही है।


प्राप्त जानकारी के अनुसार मयना और झंटू दोनों पड़ोस में रहते हैं। दोनों के बीच प्रेम संबंध कायम हो गया था। लक्खीकांत के न रहने पर झंटू अक्सर उसके घर में आता था। इस दौरान दोनों के बीच अवैध संबंध कायम हो गया। स्थानीय लोगों से आखिरकार इस घटना की जानकारी पति को लग गई। इसके बाद उसने झंटू को बुलाकर अपने घर आने से मना कर दिया। इसके साथ ही पत्नी को भी उससे मिलने व बात करने से मना कर दिया। इसके बाद से दोनों का मिलना मुश्किल हो गया।


 


बताया गया है कि सप्ताह भर पहले मयना झंटू के साथ फरार हो गई थी। जांच में पता चला है कि रविवार रात वह अपने प्रेमी व उसके दो साथियों के साथ पति के घर पहुंची। उस समय पति सो रहा था। जबरन उसके शरीर व मुंह को बांधने के बाद उन्होंने उसके शरीर पर ज्वलनशील पदार्थ छिड़क कर आग लगा दी। 


सोमवार सुबह घटना का खुलासा होने के बाद पुलिस ने मयना और उसके प्रेमी समेत तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। गौरतलब है कि कुछ दिन ही पहले ब‌र्द्धमान जिले के कटवा में अवैध संबंध के कारण पत्नी ने पति की गला दबाकर हत्या कर दी थी।