रोनाल्डो के नहीं खेलने पर 2 हजार कोरियाई फैंस आयोजकों पर मुकदमा करेंगे

खेल डेस्क. स्टार फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो के नहीं खेलने पर दक्षिण कोरिया के 2000 फुटबॉल फैंस आयोजकों के खिलाफ मुकदमा करेंगे। पिछले सप्ताह के-लीग की टीम का मुकाबला युवेंट्स से था। लेकिन मैच में रोनाल्डो खेलने नहीं उतरे थे। मैच के पहले आयोजकों ने बताया था कि युवेंट्स इस बात के लिए तैयार है कि रोनाल्डो कम से कम 45 मिनट तक मैदान पर रहेंगे। इस मुकाबले के लिए टिकट की कीमत 1700 से 23 हजार रुपए के बीच थी।


टिकट की बिक्री शुरू होने के ढाई घंटे के अंदर सभी 65 हजार टिकट बिक गए थे। कानूनी सलाह देने वाली कंपनी म्यूंगान के वकील किम हुन-की ने कहा, 'आयोजकों ने अगले सप्ताह तक फैंस को मुआवजा देने के लिए कोई योजना नहीं बताई तो हम आधिकारिक तौर पर उनकी ओर से मुकदमा दायर करने की योजना बना रहे हैं।' मैच के बाद सोशल मीडिया के जरिए फैंस रोनाल्डो के खिलाफ भड़ास निकाल रहे हैं।'