श्रावण मास में ये 8 काम बिल्कुल नहीं करने चाहिए?

श्रावण मास में पूजा पाठ तो करना ही चाहिए, इसके अतिरिक्त कुछ कामों को निषेध माना जाता है। आइए जानते हैं 8 ऐसे काम जो श्रावण का महीने में नहीं करना चाहिए...
1. दूध के सेवन से बचें।



2. बैंगन का प्रयोग कदापि न करें।



3. बुरे विचार मन में न आने दें।



4. बड़े-बुजुर्ग, बहन, गरीब, लाचार व्यक्ति एवं गुरु का अपमान न करें।



5. शिवलिंग पर हल्दी न चढ़ाएं।



6. मांस व शराब का सेवन न करें



7. घर में रखें साफ-सफाई का विशेष ध्यान।



8. वृक्ष को नहीं काटें बल्कि परिवार के सदस्यों की संख्या के बराबर पेड़ लगाएं।