श्रीमंदिर में पान गुटखा खाने वालों की अब खैर नहीं, सख्ती से लागू होने जा रहा है ये नियम

पुरी/ भुवनेश्वर, जेएनएन। पुरी श्रीजगन्नाथ मंदिर के अन्दर यदि पान-गुटखा खाकर पकड़े गए तो आपको जुर्माना भरने के लिए तैयार रहना होगा, क्योकि 1 अगस्त 2019 से श्रीमंदिर में पान-गुटखा खाकर प्रवेश पर रोक लगा दी गई है। यदि इस नियम का उल्लंघन करते हुए कोई भी व्यक्ति, सेवक या फिर प्रशासनिक अधिकारी पाया जाता है तो फिर उससे 500 रुपये तक का जुर्माना वसूला जाएगा। सोमवार को श्रीमंदिर प्रशासन कार्यालय में आयोजित श्रीमंदिर संचालन कमेटी बैठक में यह निर्णय लिया गया है।


गजपति महाराज दिव्यसिंहदेव की अध्यक्षता में आयोजित यह बैठक करीबन तीन घंटे तक चली। बैठक के बाद मुख्य प्रशासक प्रदीप्त महापात्र ने मीडिया को जानकारी देते हुए कहा कि श्रीमंदिर को स्वच्छ एवं साफ सुथरा रखने पर विशेष बल दिया गया है। इसे ध्यान में रखते हुए यह निर्णय लिया गया है। अब कोई भी सेवक, भक्त या श्रीमंदिर का कर्मचारी पानी, गुटखा खाकर श्रीमंदिर के अन्दर प्रवेश नहीं कर सकेगा। 1 अगस्त से यह नियम लागू हो जाएगा। प्रवेश मार्ग पर ही जांच की जाएगी। यदि पान, गुटखा खाकर कोई मंदिर के अन्दर प्रवेश करते समय पकड़ा जाएगा तो फिर उससे 500 रुपये तक का जुर्माना वसूला जाएगा।


इसके लिए फलक लगाकर लोगों को जागरूक किया जाएगा। उसी तरह से बैठक में स्नान यात्रा से नीलाद्री विजे तक नीति ठीकठाक चलने की जानकारी दी गई है। कुछ सामान्य गलती मिली है जिस पर अनुध्यान किया गया है। इसे सुधारने के लिए संचालन कमेटी में जो 5 सदस्य सेवक सदस्य हैं, उन्हें लेकर एक कमेटी बनायी जाएगी। माधव पूजा पंडा को इस कमेटी का आवाहक है। अगली संचालन कमेटी की बैठक में वह अपना प्रस्ताव रखेंगे। भविष्य में रथयात्रा एवं इसके लिए बनायी गई व्यस्थावली बनायी जाएगी, उसमें उनके प्रस्ताव को शामिल किया जाएगा। 


इस बैठक में पुरी के जिलाधीश तथा उपमुख्य प्रशासक बलवंत सिंह, एसपी उमाशंकर दास, नीति प्रशासक विश्वजीत विश्वाल, सदस्य तलुच्छ नीलकंठ महापात्र, माधव पूजापंडा, रामचन्द्र दासमहापात्र, माधव चन्द्र महापात्र, अनंत तिआड़ी प्रमुख उपस्थित थे।