लखनऊ। बहुजन समाज पार्टी (बसपा) सुप्रीमो मायावती ने उन्नाव बलात्कार पीड़िता की कार को ट्रक द्वारा टक्कर मारे जाने को षडयंत्र करार दिया है। मायावती ने ट्वीट कर कहा, उन्नाव रेप पीड़िता की कार की रायबरेली में कल ट्रक से टक्कर प्रथम दृष्टया उसे जान से मारने का षडयंत्र लगता है जिसमें उसकी चाची व मौसी की मौत हो गई तथा वह स्वयं व उसके वकील गंभीर रूप से घायल हैं। उन्होंने कहा, सुप्रीम कोर्ट को इसका संज्ञान लेकर दोषियों पर सख्त कार्रवाई सुनिश्चित करनी चाहिए। भाजपा के विधायक कुलदीप सिंह सेंगर इस मामले में आरोपी हैं।
उन्नाव रेप पीड़िता के साथ हुई दुर्घटना को मायावती ने षडयंत्र करार दिया