करगिल विजय के 20 साल पूरे होने पर पूरे देश में जश्न में डूबा है। थल सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत ने करगिल विजय दिवस के 20 साल पूरे होने के मौके पर द्रास में करगिल वॉर मेमोरियल पर शहीदों को श्रद्धांजलि दी। इस दौरान सेना अध्यक्ष ने पाकिस्तान को करारा जवाब देते हुए कहा कि गलतियां आम तौर पर दोहराई नहीं जाती। अगली बार आपको (पाकिस्तान) को मुंहतोड़ जवाब मिलेगा। बिपिन रावत ने कहा कि पूरा जम्मू-कश्मीर भारत का हिस्सा है, वहीं पीओके, अक्साई चीन के नियंत्रण पर राजनीतिक नेतृत्व को फैसला लेना है।
सेना प्रमुख ने कहा कि पीओके और अक्साई चीन का जो हिस्सा हमारे नियंत्रण में नहीं है, उसको लेकर देश के राजनीतिक नेतृत्व को तय करना है कि उसे कैसे हासिल किया जाए। इसके लिए कूटनीति रास्ता अपनाना है या फिर कोई और रास्ता अपनाना है, ये सरकार को तय करना है।