चेन्नई. राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने गुरुवार को तमिलनाडु के कोयंबटूर जिले में पांच जगहों पर छापेमारी की। न्यूज एजेंसी के मुताबिक मौके से लैपटॉप, मोबाइल फोन, सीम कार्ड और पेन ड्राइव बरामद किए गए हैं। इस दौरान एनआईए ने पांच लोगों से पूछताछ की। उन्हें शुक्रवार को कोच्चि में एजेंसी के सामने पेश होने के लिए कहा गया है।
राज्य में इस्लामिक स्टेट (आईएस) मॉड्यूल और श्रीलंका में ईस्टर बम विस्फोटों की जांच के तहत यह कार्रवाई की गई है। पिछले शुक्रवार को तमिलनाडु में लश्कर-ए-तैयबा के करीब 6 आतंकियों के घुसने का इनपुट मिला था। खुफिया एजेंसियों ने रिपोर्ट में कहा था कि आतंकियों ने श्रीलंका से समुद्र के रास्ते तमिलनाडु में घुसपैठ की है। उन्होंने कहा था कि कोयंबटूर समेत अलग-अलग शहरों में छिपे हो सकते हैं।
एनआईए और तमिलनाडु पुलिस संयुक्त रूप से यह अभियान चला रही है। पिछले महीने एनआईए ने अंसारुल्लाह आतंकी मॉड्यूल की जांच के सिलसिले में तमिलनाडु के 14 ठिकानों पर छापेमारी की थी। पुलिस के मुताबिक चेन्नई, मदुरई, तिरुनेलवेली और रामनाथपुरम जिले में छापेमारी की गई थी। यह छापेमारी तब हुई थी जब एक दिन पहले एनआईए की विशेष अदालत ने अंसारूल्लाह आतंकी संगठन से संबंधित 16 लोगों को 25 जुलाई तक के लिए हिरासत में भेजा था।
जून में कोयंबटूर में 7 जगहों परल छापेमारी की गई थी
एनआईए ने कहा था कि जांच के दौरान मिले साक्ष्य को सत्यापित करने के लिए आरोपियों को विभिन्न स्थानों पर ले जाने की जरूरत है। इससे पहले एनआईए ने जून में आईएस तमिलनाडु मॉड्यूल के कथित मास्टरमाइंड मोहम्मद अजरुद्दीन को गिरफ्तार किया था। अजरुद्दीन श्रीलंकाई आत्मघाती हमलावर जहरान हाशिम का फेसबुक दोस्त था। कोयंबटूर के सात जगहों पर तलाशी लेने के बाद उसे गिरफ्तार किया गया था।
क्या है अंसारूल्लाह मामला
अंसारूल्लाह नामक आतंकी संगठन पर भारत के खिलाफ युद्ध छेड़ने की साजिश रचने का आरोप है। इससे पहले एनआईए ने अंसारूल्लाह से जुड़े मोहम्मद बुखारी के चेन्नई स्थित आवास और दफ्तर में छापेमारी की थी। पिछले साल एनआईए ने उत्तर प्रदेश और दिल्ली पुलिस के साथ अमरोहा, दिल्ली तथा देश के अन्य इलाकों में छापेमारी की थी। एनआईए के अनुसार, जांच के दौरान यह पाया गया था कि मॉड्यूल में शामिल आरोपी दिल्ली और इसके आसपास भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर फिदायीन हमला करने की साजिश रच रहे थे।