द्विपक्षीय वार्ता के लिए तीन देशों के दौरे पर निकले PM मोदी


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी फ्रांस, यूएई और बहरीन की यात्रा के लिए रवाना हो गए हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी फ्रांस के लिए रवाना हो गए।मोदी ने जाने से पहले दिए गए अपने बयान में कहा कि फ्रांस भारत का मजबूत रणनीतिक साझेदार है और दोनों ही देश इसकी अहमियत गहराई से समझते हैं और इसे साझा करते हैँ। पीएम मोदी फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों के साथ द्विपक्षीय वार्ता करेंगे। इस दौरान दोनों नेताओं के बीच व्यापार, निवेश, रक्षा, समुद्री सुरक्षा, आतंकवाद से निपटने और असैन्य परमाणु ऊर्जा के क्षेत्र में सहयोग को मजबूत करने पर चर्चा होगी। सूत्रों के मुताबिक, मैक्रों पेरिस से 60 किमी दूर ओइज में स्थित 19वीं सदी की शेटो डी चेंटिली में मोदी के लिए रात्रिभोज की मेजबानी करेंगे।अपनी यात्रा के दौरान मोदी फ्रांस में भारतीय समुदाय के लोगों को भी संबोधित करेंगे। साथ ही नीड डी एगल में एयर इंडिया क्रैश में मारे गए भारतीयों की याद में स्मारक का उद्घाटन करेंगे। जिसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी फ्रांस से यूएई और बहरीन जाएंगे। वह इन दोनों देशों के द्विपक्षीय दौरे पर जा रहे हैं। इसके बाद 25 अगस्त को वे समूह-7 (जी-7) शिखर सम्मेलन के लिए वापस फ्रांस के बियारिट्ज नगर लौटेंगे। वहां भारत को साझेदार देश के रूप में आमंत्रित किया गया है।