कांग्रेस नेता सिंघवी ने कहा- मोदी को हमेशा बुरा कहना गलत, मुद्दों के आधार पर आकलन करें

नई दिल्ली. कांग्रेस नेता और सुप्रीम कोर्ट के वकील अभिषेक मनु सिंघवी ने शुक्रवार को ट्वीट किया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को हमेशा खराब बताया जाना गलत है। किसी भी व्यक्ति के काम का आकलन व्यक्ति के नहीं बल्कि मुद्दों के आधार पर करें। सिंघवी ने यह भी कहा कि यही बात कुछ दिन पहले पार्टी में उनके सहयोगी जयराम रमेश ने भी कही थी।


'विपक्ष एक तरह से मोदी की मदद कर रहा'
सिंघवी के मुताबिक, ''मैंने हमेशा कहा कि मोदी को खलनायक की तरह पेश किया जाना गलत है। वे देश के प्रधानमंत्री हैं। विपक्ष सिर्फ उनके विरोध का रास्ता अख्तियार किए हुए है। इससे सही मायने में प्रधानमंत्री को ही फायदा हो रहा है। किसी भी व्यक्ति के काम अच्छे, बुरे और कुछ अलग हो सकते हैं। इनका व्यक्ति नहीं बल्कि मुद्दों के आधार पर आकलन किया जाना चाहिए। निश्चित रूप से उज्ज्वला स्कीम उनके कई अच्छे कामों में से एक है।'''मोदी को बुरा बताएंगे तो उनके सामने खड़े नहीं हो पाएंगे'
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कुछ दिन पहले जयराम ने बयान दिया था- अगर प्रधानमंत्री मोदी को हमेशा खलनायक बताया जाता रहेगा, तो आप उनका सामना करने की हिम्मत नहीं जुटा पाएंगे। वे (मोदी) ऐसी भाषा बोलते हैं, जिससे लोग जुड़ते हैं।