नोएडा के स्पाइस मॉल में लगी भीषण आग, बुझाने में लगे दमकलकर्मी


नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली से सटे हुए इलाके नोएडा में सोमवार को बड़ा हादसा हो गया। बता दें कि नोएडा के सेक्टर 25-ए में स्थित स्पाइस मॉल में आग लग गई। जिसके तुरंत बाद ही दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और आग पर काबू भी पा लिया। हालांकि आग कैसे लगी अभी इस बात की कोई जानकारी नहीं मिली।स्पाइस मॉल में लगी हुई आग धीरे-धीरे भीषण रूप ले चुकी है और उससे उठते हुए धुएं के गुबार को दूर से भी देखा जा सकता है। समाचार एजेंसी एएनआई से मिली जानकारी के मुताबिक स्पाइस मॉल में आग लगने के तुरंत बाद ही दमकलकर्मी वहां पहुंच गए। दोपहर का वक्त होने की वजह से मॉल के भीतर काफी भीड़ होने की संभावनाएं जताई जा रही थी जिसके बाद वहां मौजूद अधिकारियों ने सभी को मॉल से बाहर निकाला और आग बुझाने में जुट गए।