श्वेता तिवारी ने क्यों कराया था हॉट फोटो शूट, जानिए


श्वेता तिवारी ने बहुत कम उम्र में राजा चौधरी से शादी कर ली थी। दोनों की बेटी पलक हुई। इसके बाद राजा और श्वेता के संबंध में इतनी खटास आ गई और तलाक हो गया। श्वेता ने इसके बाद अभिनव कोहली से विवाह रचाया, लेकिन एक बार फिर उनकी शादी विवाद का शिकार हुई है। श्वेता ने अभिनव के खिलाफ घरेलू हिंसा की शिकायत पुलिस में दर्ज कराई है। छोटे परदे पर श्वेता को काफी पसंद किया गया। उनकी साफ सुथरी इमेज के चलते दर्शकों ने उन्हें बिग बॉस का विजेता भी बनाया।  श्वेता को लगा कि वे अपनी इस इमेज में कैद हो गई हैं और यह बात उनके करियर को नुकसान पहुंचा सकती है। इसके चलते श्वेता ने हॉट और ग्लैमरस फोटो शूट भी कराया था और उनका यह अवतार देख उनके फैंस चकित रह गए।