अब तक इस श्रमयोगी मानधन योजना से 32 लाख से ज्यादा श्रमिक साथी जुड़ चुके हैंआप तेज रफ्तार से काम करने वाली सरकार देखना चाहते थे न? हमारे 100 दिन के काम से आप खुश हैं न? पीएम ने कहा कि ये सिर्फ शुरुआत है, अभी 5 साल बाकी हैं, बहुत से संकल्प बाकी हैं, बहुत से प्रयास बाकी हैं। प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना और प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना से 22 करोड़ से अधिक देशवासी जुड़ चुके हैं। इन दोनों योजनाओं के माध्यम से साढ़े 3,000 करोड़ रुपए से अधिक का क्लेम लोगों को दिए जा चुके हैं। सामाजिक सुरक्षा के लिए प्रधानमंत्री जीवन ज्योति योजना और प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना देश के सामान्य मानवी के लिए शुरु की गई। सिर्फ 90 पैसे प्रतिदिन और 1 रुपये प्रतिमाह की दर पर दोनों योजनाओं से 2-2 लाख रुपये का बीमा सुनिश्चित कराया है। इन दोनों योजनाओं से 22 करोड़ से ज्यादा देशवासी जुड़ चुके हैं, जिसमें से 30 लाख से अधिक झारखंड के लोग हैं।

जेकेएलएफ के चीफ और अलगाववादी नेता यासीन मलकि की मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही है। 30 साल पहले भारतीय वायुसेना के चार जवानों की हुए हत्या को लेकर जम्मू की टाडा कोर्ट में सुनवाई हुई। सुनवाई के दौरान केवल एक आरोपी अली मोहम्मद मीर कोर्ट में मौजूद रहा। तिहाड़ जेल में बंद होने के कारण यासीन मलिक कोर्ट में पेश नहीं हो सका। जज ने तिहाड़ जेल को भेजे एक पत्र में कहा है कि वे 1 अक्टूबर को यासीन मलिक को कोर्ट में पेश होने के लिए कहें। आपको बता दें कि 1990 में भारतीय वायुसेना के चार जवानों की बड़ी बेरहमी से हत्या कर दी गई थी। बताया जाता है कि श्रीनगर के बाहरी इलाके में बस का इंतजार कर रहे वायुसेना के जवानों पर जेकेएलएफ के आतंकवादियों ने हमला कर दिया था। इस हमले में स्कवार्डन लीडर रवि खन्ना समेत वायुसेना के 4 जवानों की मौत हो गई थी, जबकि 6 अन्य लोग लोग घायल हुए थे। सीबीआई ने मामले की जांच की थी।