भेड़िये ने किया लोगों पर हमला, महिला सहित 8 घायल, 4 की हालत गंभीर

सुकमा. छत्तीसगढ़ के सुकमा में मंगलवार सुबह एक भेड़िये ने लोगों पर हमला कर दिया। भेड़िये के इस हमले में महिला सहित 8 लोग घायल हो गए। इनमें से चार की हालत गंभीर है। घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। शहर में घुसे भेड़िये के चलते इलाके में दहशत का माहौल है। सूचना पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची, लेकिन इससे पहले ही भेड़िया जंगल की ओर भाग निकला। फिलहाल टीम उसे पकड़ने का प्रयास कर रही है।
जानकारी के मुताबिक, जिला मुख्यालय के सोड़ीपारा और कोयलाभट्टी में मंगलवार सुबह 8 बजे भेड़िये ने लोगों पर हमला कर दिया। भेड़िये के इस हमले में 8 लोग घायल हुए हैं, लेकिन उनमें से 4 गंभीर रूप से घायल हैं।  उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उपचार चल रहा है। भेड़िये के हमले में घायल सुरेश दूधी ने बताया कि जब वो घर से बाहर जाने की तैयारी कर रहा था। इसी दौरान अचानक भेड़िये ने हमला कर दिया। कुछ समझ पाता कि पैर में गहरे जख्म हो गए।