लंदन। ब्रिटिश एयरवेज ने सोमवार को कहा कि पायलटों की हड़ताल के पहले दिन वह ब्रिटेन के सभी हवाईअड्डों से अपनी करीब करीब सभी उड़ानें निरस्त करने को बाध्य है। ब्रिटिश एयरवेज ने यहां जारी एक वक्तव्य में कहा कि पायलटों के साथ वेतन संबंधी विवाद को सुलझाने के कई महीने चले प्रयास के बावजूद, हम इस स्थिति में पहुंचे हैं इसके लिये हमें बहुत खेद है।'' एयरलाइन ने कहा है कि वह अभी भी ब्रिटिश एयरलाइन पायलट्स एसोसिएसन (बीएएलपीए) के साथ बातचीत के लिये तैयार है।
ब्रिटिश एयरवेज के 4,300 पायलट हड़ताल पर, सभी उड़ानें रद्द होने से 3 लाख लोग प्रभावित