दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल की ऑड-ईवन स्कीम पर केंद्र ने सवाल खड़े कर दिए है। केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि मुझे नहीं लगता कि इसकी जरूरत है। हमारे द्वारा बनाई गई रिंग रोड ने शहर में प्रदूषण को काफी कम कर दिया है और हमारी योजनाएं अगले दो वर्षों में दिल्ली को प्रदूषण मुक्त कर देंगी। बता दें कि प्रदूषण से निपटने के लिए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने राजधानी में ऑड-ईवन लागू करने का फैसला किया है। दिल्ली में 4 नवंबर से 15 नवंबर तक ऑड ईवन लागू किया जाएगा। इसके साथ ही दिल्लीवालों को मास्क भी दिए जाएंगे।
केजरीवाल की ऑड-ईवन स्कीम पर केंद्र को आपत्ति, गडकरी बोले- इसकी जरूरत नहीं