भोपाल। मध्यप्रदेश के राजगढ़ जिला कलेक्टर ने आवारा मवेशियों और गायों की सड़क दुर्घटनाओं में होने वाली मौत को लेकर जिले में धारा 144 लगा दी है। राजगढ़ कलेक्टर निधी निवेदिता ने अपने जिले में गौरक्षा और पशु सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए यह कदम उठाया है। जिला मजिस्ट्रेड निधी निवेदिता ने छह बिंदुओं का आदेश जारी किया है। जिसके तहत सड़क पर कोई भी व्यक्ति अपने मवेशी या गायों को खुला छोड़ते हैं तो उसको छह माह का कारावास और जुर्माना भुगतना पड़ सकता है। राजगढ़ जिले में सड़कों पर घूम रही बेसहारा मवेशियों एवं उनके कारण हो रही दुर्घटनाओं को ध्यान में रखते हुए जिला कलेक्टर ने यह निर्णय कर आदेश जारी किया है।
उल्लेखनीय है कि जिले में इन दिनों बड़ी संख्या में गाय सहित बेसहारा मवेशी सड़कों पर नजर आ रहे हैं। राजगढ़ जिले के राष्ट्रीय राजमार्ग-52 पर खिलचीपुर में एक अज्ञात वाहन ने 20 गायों को टक्कर मार दी थी जिसमें से 17 गायों ने हाईवे पर ही तड़फ-तड़फकर दम तोड़ दिया था। जिसके बाद जिला कलेक्टर निधी निवेदिता ने यह ठान लिया कि इसको लेकर कुछ न कुछ उपाय किया जाए जिससे मूक मवेशियों की जान सुरक्षित रहें। साथ ही सड़को पर इन मवेशियों की वजह से लगने वाले जाम और दुर्घटनाओं से भी बचा जा सके।
राजगढ़ कलेक्टर निधी निवेदिता ने जारी आदेश में छह बिंदुओं को प्रमुखता से लिया है। जिसमें यदि कोई भी व्यक्ति अपने मवेशियों/गायों को सड़क पर खुला नहीं छोड़ेगा। कोई भी पशुपालक अपने निजी/पालतू पशुओं को सड़क पर नहीं छोड़ेगा। पशुओं का अवैध परिवहन नहीं किया जाएगा। पशु मालिक पशुओं को चराते समय यातायात बाधित नहीं करेंगे। सार्वजनिक स्थानों पर पशु मालिक अपने पशुओं को नहीं छोड़ेंगे। यदि वह ऐसा करते हैं तो उनके खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 188 के तहत छह माह तक का कारावास या जुर्माना तथा दोनों से दंडित किया जा सकते है।हालांकि यह आदेश शुरुआत में मात्र 13 दिनों तक ही प्रभावशील रहेगा। कलेक्टर ने अपने आदेश में 04 सितंबर 2019 से लेकर 16 सितंबर 2019 तक यह प्रतिबंधात्मक आदेश लागू किया है। जारी आदेश के विषय पर प्रभासाक्षी न्यूज़ नेटवर्क से बात करते हुए कलेक्टर निधी निवेदिता ने बताया कि लोग मवेशियों और गायों को सड़क पर छोड़ देते हैं, जिससे दुर्घटनाएं होती हैं। इसे रोकने के लिए यह आदेश पारित किया गया है। आदेश के बाद स्थिति में सुधार आया है। वहीं चेतावनी देते हुए कलेक्टर ने कहा कि जो लोग इसे नहीं मानेंगे या आदेश का पालन नहीं करेंगे उन पर उचित कार्रवाई की जाएगी। एक संवेदनशील अधिकारी का परिचय देते हुए यह कदम कलेक्टर निधी निवेदिता ने उठाया है दरअसल पिछले दिनों राजगढ़ जिले की श्रीकृष्ण गौशाला में लगभग 100 गायों की मौत हो गई थी। गौशाला पहुंचीं कलेक्टर निधी निवेदिता ने गायों की दुर्दशा देखी तो उनका मन विचलित हो गया उन्होंने उसी समय गौशाला में गायों की देखभाल और इलाज के लिए चिकित्सकों का दल गठित किया।