मुंबई में श्री गणेश उत्सव की धूम और उत्साह चरम पर है। जीएसबी सेवा मंडल पंडाल में सबसे अमीर गणेश जी देखें जा सकते हैं। यहां सोने, चांदी के बेशकीमती आभूषणों में सजकर विराजे हैं विनायक, जिन्हें देखने के लिए भक्तों की भीड़ उमड़ रही हैं।
मुंबई में गणेशोत्सव की रौनक, देखें, सोने-चांदी से सजे श्री गणेश की झलकियां