रितिक रोशन इन दिनों अपनी अपकमिंग एक्शन थ्रिलर फिल्म 'वॉर' को लेकर चर्चा में हैं। फिल्म में रितिक के अलावा टाइगर श्रॉफ और वाणी कपूर अहम किरदार में हैं। हाल ही में रितिक रोशन ने कैटरीना कैफ को मजदूर बता दिया।रितिक और कटरीना कई फिल्मों में एक साथ नजर आ चुके हैं। इन दोनों की केमिस्ट्री बड़े पर्दे पर दर्शकों को काफी पसंद भी आई है, चाहे फिल्म 'बैंग बैंग' हो या फिर 'जिंदगी ना मिलेगी दोबारा।' एक इंटरव्यू में कैटरीना कैफ को लेकर रितिक ने कहा कि, वे काफी मेहनती एक्ट्रेस हैं। फिल्म में वह एक मजदूर की तरह हार्ड वर्क करती हैं।रितिक ने कहा कि यह कुछ ऐसा है जो मैं कैटरीना को हमेशा बताता रहता हूं। इसे वह एक तरह से अपमान के तौर पर लेती हैं, लेकिन इससे मेरा मतलब एक सुविचारित प्रशंसा से है। मैं कैटरीना को 'मजदूर' कहता हूं। एक श्रमिक, एक कर्मी। मेरे देखे गए अब तक के सर्वश्रेष्ठ मजदूरों में से कैटरीना एक हैं। वर्क फ्रंट की बात करें तो हाल ही में रितिक रोशन की फिल्म 'सुपर 30' रिलीज हुई है। ये फिल्म बिहार के मैथमिटशियन आनंद कुमार के जीवन पर आधारित है, इस फिल्म को दर्शकों का भी काफी अच्छा रिस्पांस मिला था। रितिक की अगली फिल्म 'वॉर' 2 अक्टूबर को रिलीज हो रही है। इसका निर्देशन सिद्धार्थ आनंद ने किया है। कैटरीना कैफ की बात कि जाए तो वह जल्द ही अक्षय कुमार के साथ फिल्म 'सूर्यवंशी' में नजर आने वाली हैं। इस फिल्म की शूटिंग भी शुरू हो चुकी है। कैटरीना की पिछली फिल्म जीरो बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह फ्लॉप रही थी।
रितिक रोशन ने कैटरीना कैफ को बताया 'मजदूर', बोले- बस बाहर से सुंदर