अब ATM से नहीं निकलेगा ये नोट, जानें क्यों


उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ शहरवासियों का सभी एटीएम से सौ रुपये के नए नोट का इंतजार जल्द खत्म होगा। क्योंकि बैंकों की ओर से अब एटीएम में पुराने 100 के नोट नहीं डाले जाएंगे। इसके लिए शहर के 167 एटीएम को रीकैलिब्रेट करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। 100 के साथ ही लोगों को 200 रुपये का नया नोट भी एटीएम से उपलब्ध हो सकेगा।


प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 8 नवंबर 2016 को एक हजार व पांच सौ के पुराने नोटों का चलन बंद करने की घोषणा की थी। इसके स्थान पर दो हजार व पांच सौ के नए नोट चलन में लाए गए। ऐसे में बैंकों की ओर से एटीएम को रीकैलिब्रेट कर दो हजार व पांच सौ के नए नोट डाले गए। इसके बाद आरबीआई की ओर से दो सौ रुपये का नया नोट जारी किया गया। जिसके चलते बैंकों को पुन: एटीएम को रीकैलिब्रेट करने की प्रक्रिया शुरू की गई। अगस्त माह में आरबीआई की ओर से 100 रुपये का नया नोट जारी किया गया। जिसके चलते एक बार फिर एटीएम को रीकैलिब्रेट करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। शहर के 167 एटीएम में से 47 एटीएम को रीकैलिब्रेट कर दिया गया है।


एलडीएम राजेन्द्र प्रसाद ने बताया कि 100 रुपये का नया नोट वर्तमान में चल रहे नोट से आकार में छोटा है। मौजूदा नोट का आकार 157 मिलीमीटर लंबा और 73 मिलीमीटर चौड़ा है, जबकि नया नोट 142 मिलीमीटर लंबा और 66 मिलीमीटर चौड़ा है। इसलिए एटीएम को दोबारा री-केलिब्रेट (नए सिरे से दुरुस्त) किया जा रहा है।


 बदली जा रही है एटीएम की कैसेट 
नए नोट की साइज पुराने की अपेक्षा छोटी है। इस कारण एटीएम में नए नोट डालने के लिए बैंकों की ओर से नोट रखने वाली कैसेट को बदला जा रहा है। एक मशीन में इसके बदलाव पर पांच से सात हजार रुपये खर्च आ रहा है। एसबीआई, जिला सहकारी बैंक, पंजाब नेशनल बैंक, एचडीएफसी बैंक सहित अन्य बैंकों के एटीएम रीकैलिब्रेट किए जा रहे हैं। मुख्य शाखा के पास ही मिल रहे नए नोट : अभी सौ रुपये के नए नोट केवल ई-लॉबी और मुख्य शाखा के नीचे एटीएम मशीनों से निकल रहे हैं। इस कारण शहर के ज्यादातर एटीएम से 2000, 500 और 200 के नोट ही मिल रहे हैं।