कोलकाता। बांग्लादेश ने शुक्रवार को भारत के खिलाफ दूसरे टेस्ट के पहले दिन टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। यह भारत का पहला डे-नाइट टेस्ट है। भारत में यह पहला टेस्ट मैच है जिसमें पहली बार पिंक बॉल का इस्तेमाल किया जा रहा है। मैच से जु़ड़ी हर जानकारी...
- बांग्लादेश का छठा विकेट गिरा, महमूदुल्लाह ने ईशांत की गेंद पर साहा को लपका।
- बांग्लादेश का स्कोर 15 ओवर में 47/5
- तेज गेंदबाजों ईशांत शर्मा, मोहम्मद शमी और उमेश यादव ने बिगाड़ी बांग्लादेश की पारी की शुरुआत।
- मोमिंउल हक, मोहम्मद मिथुन और मुश्फिकुर रहीम बगैर खाता खोले पैवेलियन लौटे।
- ईशांत शर्मा ने इमरूल कैस को आउट कर बांग्लादेश को दिया पहला झटका।
- शादमन इस्लाम और इमरूल कैस ने की बांग्लादेश की पारी की शुरुआत।
- बांग्लादेश ने टॉस जीता, पहले बल्लेबाजी का फैसला।
अधिकांश दर्शक गुलाबी रंग के कपड़े पहनकर आये हैं और ऐसा लग रहा है मानो कोई मैच नहीं बल्कि मेला लगा हो।
- गुलाबी रंग में रंगे इस शहर में राजनीति से लेकर क्रिकेट के मैदान के दिग्गजों से सजी दीर्घाओं, खचाखच भरे ईडन गार्डन पर विराट कोहली की टीम ने दिन रात का पहला टेस्ट खेलने कदम रखा तो जबर्दस्त माहौल ने 'प्रिंस आफ कोलकाता' सौरव गांगुली का वादा पूरा कर दिखाया।
- बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने टास से पहले ईडन गार्डन की घंटी बजाई।
- मैच को असली रंग हालांकि कोलकाता के क्रिकेटप्रेमियों ने दिया जिनका उत्साह आज सातवें आसमान पर था।
- दोनों टीमें टेस्ट क्रिकेट में पहली बार गुलाबी गेंद से खेलेंगी।
- इस मैच को देखने बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना भी भारत आईं हुई है।
- अब तक खेले गए 11 डे-नाइट टेस्ट मैचों में से 9 मेजबान टीमों ने जीते हैं।
- इंदौर में खेला गया पहला टेस्ट भारत ने पारी और 130 रनों से जीता था।