मुंबई। सुप्रसिद्ध गायिका लता मंगेशकर के परिवार के प्रवक्ता ने कहा है कि अब उनकी हालत पहले से कहीं बेहतर है। 90 वर्षीय गायिका को सोमवार को सांस लेने में परेशानी होने के बाद ब्रीच कैंडी अस्पताल की गहन चिकित्सा इकाई में भर्ती करवाया गया।उनकी पीआर टीम ने एक बयान जारी किया है। इसमें कहा गया है, 'हमें यह सूचित करते हुए बहुत खुशी हो रही है कि आपकी प्रार्थनाओं और दुआओं के साथ लता दीदी की सेहत बेहतर हो रही है। साथ देने के लिए धन्यवाद। ईश्वर महान है।' अपने सात दशक के करियर में मंगेशकर ने विभिन्न भाषाओं के 30,000 से अधिक गीत गाए हैं। मंगेशकर को 2001 में देश के सर्वोच्च नागरिक सम्मान, भारत रत्न से सम्मानित किया गया।
लता मंगेशकर की सेहत पहले से कहीं बेहतर