अर्थव्यवस्था की हालत खराब, सुधार के सुझाव सरकार को सौंपेगा इंडियन इकोनॉमिक्स एसोसिएशन


रायपुर. छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में आयोजित इंडियन इकोनॉमिक्स एसोसिएशन का रविवार को समापन हुआ। यहां देश भर से आए अर्थशास्त्रियों ने माना की देश की अर्थव्यवस्था की हालत खराब है। सभी ने यह महसूस किया कि इसके सुधार के लिए जरुरी कदम उठाए जाने चाहिए। एसोसिएशन के प्रेसीडेंट और रिजर्व बैंक द्वारा संचालित मुंबई की इंदिरा गांधी इंस्टीट्यूट ऑफ रिसर्च एंड डेवलपमेंट के डायरेक्टर महेंद्र देव ने बताया कि निवेश और ग्रामीण विकास के क्षेत्र में सुधार की जरूरत है। तीन दिनों तक हुई चर्चा में हमने पाया कि देश के मौजूदा हालातों को दुरुस्त करने इन क्षेत्रों में तेजी से काम करना जरुरी है। बीते एक साल में इकोनॉमी सेक्टर में बड़ा डाउन फॉल आया, 8 प्रतिशत से हम 4.5 प्रतिशत पर आ खड़े हुए। 



इस तरह आएगा अर्थव्यवस्था में सुधार 


महेंद्र देव ने बताया कि फायनेंस सेक्टर में सुधार की जरुरत हैं। बैंक, नॉन बैंकिंग फायनेंस कंपनियों को पुर्नजीवित करना होगा। इसके लिए प्रोत्साहित करने वाली योजनाओं की जरुरत है। बीते कुछ दिनों में देश में डिमांड की कमी आई है, क्योंकि लोगों के पास पैसा नहीं है। फायनेंस सेक्टर में सुधार से लोगों के पास पैसा आएगा उनकी क्रय करने की शक्ति बढ़ेगी। इसके अलावा निवेश भी जरूरी है, हमें ऐसी नीतियों की जरुरत है जो निवेश को बढ़ावा दे इसका असर ग्रोथ पर सीधे पड़ता है। तीसरा सबसे अहम बिंदू कृषि और ग्रामीण विकास का है। किसानों को सही दाम मिले, उन्हें उन्नत तकनीक देकर उनकी लागत को कम करना होगा। 



नीति आयोग को भेजेंगे सुझाव 


तीन दिनों के कार्यक्रम में ट्रेड, मैन्यूफैक्चरिंग, एग्रीकल्चर, रुलर डेवलपमेंट, लाइवलीहुड और पर्यावरण जैसे मुद्दों को चर्चा में शामिल किया गया। इस अधिवेशन के कोऑर्डिनेटर अनिल ठाकुर ने बताया कि हम सभी एक्सपर्ट्स के सुझाव और उनकी स्टडी के महत्वपूर्ण बिंदूओं को नीति आयोग को रिपोर्ट बनाकर सौपेंगे। यह हर बार किया जाता है। इसके अलावा सम्बंधित विभागों को भी इसकी जानकारी जल्द ही दी जाएगी। इस कार्यक्रम में तीन दिनों तक कई मुद्दों पर पैनल डिस्कशन हुए, पूर्व निर्धारित विषयों पर विशेषज्ञों के लेक्चर हुए। रिसर्च स्कॉलर्स ने भी अपने रिसर्च पेपर पढ़े।



उपराष्ट्रपति ने किया था उद्घाटन 


बीते 27 दिसंबर को भारत के उपराष्ट्रपति एम. वेंकैया नायडू ने इस अधिवेशन का उद्घाटन किया था। पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय द्वारा इंडियन इकोनॉमिक एसोसिएशन के 102वें वार्षिक सम्मेलन का आयोजन किया गया था। इस सम्मेलन में राज्यपाल अनुसुईया उइके, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और अंतर्राष्ट्रीय आर्थिक संघ के पूर्व अध्यक्ष प्रोफेसर कौशिक बसु विशेष रूप से उपस्थित थे। कार्यक्रम में लाईफटाइम एचिवमेंट अवार्ड से प्रोफेसर अनिल कुमार ठाकुर और कौटिल्य अवार्ड से प्रोफेसर बी. रामा स्वामी को सम्मानित किया गया।