नई दिल्ली। अयोध्या विवाद में हिन्दू पक्ष की ओर से अखिल भारत हिन्दू महासभा ने सोमवार को उच्चतम न्यायालय में पुनर्विचार याचिका दायर की है। महासभा की ओर से अधिवक्ता विष्णु शंकर जैन ने यह याचिका दायर की। याचिका में सुन्नी वक्फ बोर्ड को 5 एकड़ जमीन देने के शीर्ष अदालत के नौ नवंबर के फैसले का विरोध किया गया है। अयोध्या पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद 27 सालों बाद अन्न ग्रहण करेगी 81 साल की महिला याचिकाकर्ता ने बाबरी विध्वंस को गैरकानूनी बताने वाली टिप्पणी को हटाने की सर्वोच्च न्यायालय से मांग की है।
हिन्दू महासभा ने दायर की पुनर्विचार याचिका